White आज कल ख़ामोशी से दिन का आग़ाज़ होता हैं हर औरत को अपनी खूबसूरत पर नाज़ होता हैं जब भी लिखता हूँ अपनी प्रेम कहानी को मेरा हर अल्फाज़ उनकी वफ़ा का मोहताज़ होता हैं आज कल आँखों से दिल चुराया जाता हैं मोहब्बत को लफ़्ज़ों से जताया जाता हैं लगता हैं हर किसी ने दिल लगाया हैं अपने महबूब से यहाँ हर इंसान का शायराना अंदाज़ होता हैं मोहब्बत में खुद अपने हाथों से अपनी ज़िन्दगी को जलाया जाता हैं ख्यालों में भी अपने महबूब को सताया जाता हैं जो करता हैं ज़िन्दगी भर मोहब्बत किसी एक से वोह दुनिया की नज़रों में नज़र - अंदाज़ होता हैं इश्क़ में हर किसी को वफ़ा का ख्वाब होता हैं उनका हुस्न खिलता हुआ गुलाब होता हैं औरत करती हैं कुर्बान अपनी खुशियां अपनी मोहब्बत के लिए फिर भी औरत के सर पर बेवफाई का ताज़ होता हैं यहाँ सब लिखते हैं अपने गमों को , छुपा कर अपने शब्दों में आज कल हर इंसान आशिक मिज़ाज़ होता हैं हमारा फर्ज़ आपको सही - गलत बताना अपने अनुभवों से आप सबको समझाना इस जलती हुई दुनिया की आग अपनी शयारी से बुझाना एक शायर का यही असली कामकाज होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का अंदाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़💞💞 #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending #ishq #Zindagi #kavita #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari लाइफ कोट्स मोटिवेशनल कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स कोट्स लव कोट्स