White जबसे नजरे मिलायी है, पलक झपकाना भूल गए। तेरे इश्क़ में खोए इस तरह, ये ज़माना भूल गए। शिद्दत से देखती रही दुनियां, राज दिलों के खुल गए। ख्वाबों में भी ख्वाब बनकर आए, गैरो संग भी घुल गए। तमाम यादें सताती रही, यादों में ख़ुद को भूल गए ©आधुनिक कवयित्री #love_qoutes