Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रिश्ते को बनाने के लिए सालों लग जाते है, बहुत स

एक रिश्ते को बनाने के लिए सालों लग जाते है, बहुत सारे अच्छे बुरे लम्हे, कुछ यादें,अनेकों वादे  एक दूसरे का साथ और बहुत सारा प्यार मिलकर एक अच्छे रिश्ते को बनाता है, 
पर कुछ झूठ, गलतियां और न समझी 
उस एक एक पल से बने सालो के रिश्ते को
खत्म कर देती है
जिस झूठ को इंसान ये सोचकर बोलता है
की कही इससे रिश्ता खराब न हो जाए
अंत में वहीं झूठ उस रिश्ते में दरार का
कारण बनता है
जो दरार कभी भरी नहीं जा सकती.....

©Shivam rawat
  #ashiqui #relation #Lie  #destroy