Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रकृति ने इंद्रधनुष के रंग चारो तरफ बराबर बिखेरे

प्रकृति ने इंद्रधनुष के रंग चारो तरफ बराबर बिखेरे हैं
नीला आकाश, सफ़ेद बादल, रंग बिरंगे फूल, पक्षी
जल के जीव, मछलियाँ, सभी को अपनी अपनी सुंदरता
को निखरने का मौका देते हैं, ये पर्वत से निकलते कल
कल की आवाज़ करते झरने, ये हरे भरे पेड़, फल और उसमे छुपी बैठी कोयल कू कू की आवाज़ करती मधुर गीत जैसे सुनाती, हरे खेत, लहराती फसले, नाचते गाते
गांव के लोग, संस्कृति और वेश भूषा, अलग अलग प्रान्त की सुन्दर पोशाके, क्या कहे कि स्वर्ग और कही नहीं यही हैं इस धरती पर पर इसे सुन्दर रखना हमारा ही कर्तव्य हैं और earth pollution free हो इसके लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए!!!

©Puja Udeshi
  #कलर #Nature #Beauty #POOJAUDESHI  Adarsh S Kumar Balwinder Pal AviS प्रिय-अंक Anshu writer  Rihan saifi rasmi ram singh yadav रविन्द्र 'गुल' ek shayar Anil Ray