यक-ब-यक होश मत गँवाया कर पी के थोड़ा तो लड़खड़ाया कर सारी दुनिया बनानेवाले सुन! ख़ुद को भी चाक पर घुमाया कर जब कभी ग़म तेरा सताए मुझे काँधे पर हाथ रखने आया कर सीख ले पैंतरे ज़माने के कुछ दिखाया तो कुछ छुपाया कर इश्क़ में ख़ाक ख़ुद को कर ले और ख़ाक को फूँक से उड़ाया कर ©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam #चाक #पैंतरे