गिर गिर कर उठने की कोशिश को करना पड़ता है,
कष्ट ऐसे ही दूर नहीं होते लड़ना पड़ता है।
हाल कैसा है अगर कोई पूछे तो
ठीक न होने पर भी ठीक हूं कहना पड़ता है।
मंजिल ऐसे ही नहीं मिल जाती
कदम दर कदम चलना पड़ता है।
स्वास्थ बड़ा धन है जीवन का लेकिन,
इसे पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। #Inspiration#nojotohindi#शायरी#motivatation#AsifAnwar