Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिर गिर कर उठने की कोशिश को करना पड़ता है, कष्ट ऐस

गिर गिर कर उठने की कोशिश को करना पड़ता है,
कष्ट ऐसे ही दूर नहीं होते लड़ना पड़ता है।
हाल कैसा है अगर कोई पूछे तो 
ठीक न होने पर भी ठीक हूं कहना पड़ता है।
मंजिल ऐसे ही नहीं मिल जाती 
कदम दर कदम चलना पड़ता है।
स्वास्थ बड़ा धन है जीवन का लेकिन,
इसे पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है।
मौत तो बरहक है आके रहेगी लेकिन,
जीने की आस में पल–पल मरना पड़ता है।
गिर गिर का उठने की कोशिश को करना पड़ता है।

©ASIF ANWAR
  गिर गिर कर उठने की कोशिश को करना पड़ता है,
कष्ट ऐसे ही दूर नहीं होते लड़ना पड़ता है।
हाल कैसा है अगर कोई पूछे तो 
ठीक न होने पर भी ठीक हूं कहना पड़ता है।
मंजिल ऐसे ही नहीं मिल जाती 
कदम दर कदम चलना पड़ता है।
स्वास्थ बड़ा धन है जीवन का लेकिन,
इसे पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है।
asifanwar1150

ASIF ANWAR

Bronze Star
New Creator

गिर गिर कर उठने की कोशिश को करना पड़ता है, कष्ट ऐसे ही दूर नहीं होते लड़ना पड़ता है। हाल कैसा है अगर कोई पूछे तो ठीक न होने पर भी ठीक हूं कहना पड़ता है। मंजिल ऐसे ही नहीं मिल जाती कदम दर कदम चलना पड़ता है। स्वास्थ बड़ा धन है जीवन का लेकिन, इसे पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है। #Inspiration #nojotohindi #शायरी #motivatation #AsifAnwar

553 Views