Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनों के साथ खेला है कितनो के साथ खेलेगा कितनों

कितनों के साथ खेला है
कितनो के साथ खेलेगा 
 कितनों को बर्बाद किया है
 कितनों को बर्बाद करेगा
 तेरे इश्क के जाल में फसी 
 यह जो नाजुक तितलियां है 
 बोल उन्हें कब आजाद करेगा
 हम तो तेरे प्यार में अंदर तक लूट चुके हैं
 तू बता हमें और कितना लूट कर बर्बाद करेगा

©Its Me Maanpuriya
  #longdrive