Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुन्य में समाई हुई एक पहेली हुं कुछ कही, कुछ अनकही

शुन्य में समाई हुई एक पहेली हुं
कुछ कही, कुछ अनकही दास्तान हुं
स्वच्छंद पंखों की उड़ान हुं
बेपरवाह आसमान हुं
टिमटिमाता सितारा हुं
अमावस और पूर्णमासी में चलने वाली चंद्र हुं
प्रकाश और तपिश से सज्जित सुर्य हुं
धैर्य भूमी सी धारण करने वाली हूं
पर्वतों सी अडिग बारिश और धूप सहती हुं
पेड़ सी धरा से जुड़ी, फल,जीवन का देती हूं
हां मैं एक रहस्यम्यी कृति हुं
हां मैं स्त्री हुं।।

©Shweta Mairav
  #chaandsifarish 
#mairav 
#mairavmusic 
#mairavkidiary 
#mairavkistory 
#mairavpeace💜 
#mairavthought 
#मैरव