मिलकर मनाओ होली का त्योहार _________________________ मिलकर मनाओ होली का त्योहार, मिटाकर सारे शिकवे-मलाल। एक-दुजे को लगाओं रंग-गुलाल मिलकर मनाओं होली का त्योहार।। रहे ना कोई भेद-भाव दिल में, जात-पात-मजहब ना हो। एक ही रंग में रंग जाओ सारे, ऊंच-नीच का फर्क ना हो।। निकलो घर से छोड़ो सब काज, मिलकर सारे झूमों आज। चहुओर करो रंगों की बौछार, मिलकर मनाओ होली का त्योहार।। पुआ-पुरी,दही भल्ले खाओ, कोई रूठा हो तो उसे मनाओ। चढ़ा दो उसपर फगुआ का खु़मार, मिलकर मनाओ होली का त्योहार।। रचनाकारा-श्वेता कुमारी(श्वेता पंकज राय) ©Sweta pankaj rai #holi2022 #happyholi #writer #swetspankajrai