Unsplash राहु मानसिक तनाव से परेशान है तो ये उपाय अवश्य करे जली हुई सिगरेट (राहु) पर अगर पानी (चंद्र) डाल दिया जाए तो सिगरेट कोई काम की नहीं रहती, ठीक उसी तरह राहु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शरीर पर चंद्र की कारक वस्तु चाँदी को ज्यादा से ज्यादा धारण करना चाहिए और चाँदी के गिलास में पानी पीना चाहिए 42 दिन के बाद इस उपाय का असर 2-3 महीने में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है ©Astro-ShaiL #astrology