Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिवाली झूमो ,नाचो ,गाओ सभी , फिर ऐसे पल न आ

दिवाली   




झूमो ,नाचो ,गाओ सभी ,
फिर ऐसे पल न आयें कभी ।
जो इतनी खुशियों को लाये हैं ,
              हमने तो दीप जलाये हैं ।            -2 

लेकर पूजा की थाली , मां तुम सबसे आगे रहना 
बच्चों तुम भी जागे रहना ।
आंखों में काजल लगा लिया , अब सुनो जरा सब मेरी बात ,
दिये नहीं बुझने देंगे , ये तो जलेंगे पूरी रात । 
घर कितना प्यारा सजा हुआ , खुशियों के बादल छाये हैं,
हमने तो दीप जलाये हैं ।       -2

कितना सुन्दर ये पर्व हमारा 
खिला हुआ है भारत सारा 
प्रभू राम ने धरती पर 
है लगता पुष्पक फिर से उतारा 
अब हर एक घर अवध हुआ , राम सभी में आये हैं।
हमने तो दीप जलाये हैं।            -2 

                                                           -  वैभव पाण्डेय

©Vaibhav Pandey दिवाली

दिवाली

27 Views