Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द की खामोशी हर रिश्ते को अनमोल बताती, फिर भी व

दर्द की खामोशी

हर रिश्ते को अनमोल बताती,
फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती।

अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती,
आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती।

हर रिश्ते को दिल से निभाती,
फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती।

कभी आंसुओं को पसीना बताति,
तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती।

हर रोज एक उम्मीद जगाती,
फिर भी रातों को खुद को खामोश ही पाती।

©Evelyn Seraphina  sad shayari shayari love attitude shayari shayari status shayari in hindi #writer #
दर्द की खामोशी

हर रिश्ते को अनमोल बताती,
फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती।

अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती,
आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती।

हर रिश्ते को दिल से निभाती,
फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती।

कभी आंसुओं को पसीना बताति,
तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती।

हर रोज एक उम्मीद जगाती,
फिर भी रातों को खुद को खामोश ही पाती।

©Evelyn Seraphina  sad shayari shayari love attitude shayari shayari status shayari in hindi #writer #