माँ तुम ही रही मेरी जीवन की पहली शिक्षिका ,तुमने ही दी मुझे जीवन की हर एक शिक्षा दीक्षा, बिन देखे ही मुझको तूने प्यार का रिश्ता समझाया, हाथों के स्पर्श से अपने होने का एहसास जगाया, सुरो की लहर बनकर जब भी कुछ गुनगुनाया, हर एक शब्द जिंदगी का फलसबा बन कर मुझमे समाया, मौत से जंग कर लायी मुझको इस दुनिया मे हर दर्द को सहने का हौसला सिखाया, सीने से लगा कर दूध की धार से नहलाया ममता का ममत्व भरा हर एक रूप दर्शाया, रिश्ते की डोर का हर एक महत्व समझाया, नन्हे से उठते गिरते कदमो को जमाने की दौड़ से मिलाया, सुख दुःख की छाव मे धैर्य का दामन थमाया, सच,झूठ,फरेब की दुनिया का रंग दिखाया, माँ तूने ही हमें जीने का ठंग सिखाया, ना कर सकता था ईश्वर हमारी इतनी हिफाजत इसलिए तुझे इस रूप मे बनाया, देकर तुझ जैसी शिक्षिका हम सबको जीवन का अर्थ समझाया, तेरे पावन चरणो मे मेरा पूरा जीवन समाया, #nojoto #nojotohindi #maa #poetry #books #kavishala #love