Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदियों से इंतज़ार करतीं आईं स्त्रियां.…... इंतज़ा

सदियों से इंतज़ार करतीं आईं स्त्रियां.…... 
इंतज़ार को ही अपनी नियति मान चुकी हैं!!

स्त्री जो स्वयं प्रकृति है........
परंतु उसके लिए तथाकथित रूढ़िवादी
 जड़ परंपराओं को स्वीकार कर लेना कभी सामान्य नहीं रहा!!
धर्म के नाम पर स्त्रियों के साथ की गई ज्यादतियों 
ने उनको धर्म से दूर कर दिया है!!
वो चाहकर भी उस धर्म को नहीं अपना पाती 
जिसने उनको कभी कमजोर कहा, 
कभी कमजोरी बताया तो कभी अपवित्र कहकर 
झट से दूर फेंक दिया.....
तो ऐसे में वो कैसे धर्म को मन से कैसे अपना पाती 
जिस धर्म से उनके ऊपर इतने इल्जाम लगाए.....

©Monika Rathee Vimal इन सबके बावजूद आप स्त्री से चाहते हैं कि वो विरोध ना करें.... दरअसल स्त्री को कभी सामान्य तो रहने ही नहीं दिया गया.... शुरुआत से ही उनको सिखाया गया कि कैसे उनको हमेशा अपने अपनों के अधीन रहना है....
#Hysteria
monikaratheevima9635

Monika Vimal

Silver Star
New Creator

इन सबके बावजूद आप स्त्री से चाहते हैं कि वो विरोध ना करें.... दरअसल स्त्री को कभी सामान्य तो रहने ही नहीं दिया गया.... शुरुआत से ही उनको सिखाया गया कि कैसे उनको हमेशा अपने अपनों के अधीन रहना है.... #Hysteria

2,160 Views