शहर का पार्क शाम होते होते कितना आनंददायक बन जाता है।युवा एवम युवती अपनी तनाव को कम करने के लिए पार्क में बैटमिंटन और बैट बॉल से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए खुद के संग संग दुसरो को भी आनंदित करते है। कुछ दिनों के बाद मुझे भी कोयल एवम मयूर की सुंदर एवम सुरीली आवाज को सुनने की दिली इच्छा के कारण पार्क की ओर जाना हुआ।पार्क में लोगो की भीड़ सी लगी हुई थी,एक उचित स्थान को ढूंढ कर मैं भी बालिकाओं के द्वारा खेले जा रहे बैटमिंटन का आनंद लेने लगा। इस क्रम में मुझे शहर की एवम गाँव की बालिकाओं में साफ साफ अंतर दिखाई देने लगा।जहाँ शहर की बालिका अपनी घुंगरिली जुल्फों को सवारती हुई हाथों में रैकेट से कॉर्क पर प्रहार करते वक्त अपनी अदाओं से सामने वालो को प्रभावित करती है,ये गाँव की बालिका में दिखाई नही देती है।गाँव की बालिकाओं को प्रकृति ने इतनी सुंदरता दी है कि उन्हें अदाओ की जरूरत ही नही होती ।शहर की लड़की कितनी भी जुल्फे सवांर ले किन्तु गाँव वाली जैसी नही हो सकती। ✍️विक्की राय ✍️Vikkey Ray #nojoto शहर का पार्क शाम होते होते कितना आनंददायक बन जाता है।युवा एवम युवती अपनी तनाव को कम करने के लिए पार्क में बैटमिंटन और बैट बॉल से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए खुद के संग संग दुसरो को भी आनंदित करते है। कुछ दिनों के बाद मुझे भी कोयल एवम मयूर की सुंदर एवम सुरीली आवाज को सुनने की दिली इच्छा के कारण पार्क की ओर जाना हुआ।पार्क में लोगो की भीड़ सी लगी हुई थी,एक उचित स्थान को ढूंढ कर मैं भी बालिकाओं के द्वारा खेले जा रहे बैटमिंटन का आनंद लेने लगा। इस क्रम में मुझे शहर की एवम गाँव की बालिकाओं में साफ साफ अंतर दिखाई देने लगा।जहाँ शहर की बालिका अपनी घुंगरिली जुल्फों को सवारती हुई हाथों में रैकेट से कॉर्क पर प्रहार करते वक्त अपनी अदाओं से सामने वालो को प्रभावित करती है,ये गाँव की बालिका में दिखाई नही देती है।गाँव की बालिकाओं को प्रकृति ने इतनी सुंदरता दी है कि उन्हें अदाओ की जरूरत ही नही होती ।शहर की लड़की कितनी भी जुल्फे सवांर ले किन्तु गाँव वाली जैसी नही हो सकती। ✍️विक्की राय ✍️Vikkey Ray