Nojoto: Largest Storytelling Platform

गले में जिस स्टेथोस्कोप को वो बड़े शान से पहना करत

गले में जिस स्टेथोस्कोप को वो
बड़े शान से पहना करती थी
मरीज की छाती पर रखकर उससे वो
अंदर की तकलीफें सुना करती थी

कब सोचा था उसने ये
आज वही उसकी मौत की वजह होगी
ऐसे ही अगर मरती रहीं ये बेटियां
देखना कोख में ही फिर इनकी तय सजा होगी

सफेद कोट पहना था उसने 
किसी के कफन को बचाने के लिए
आज रंग दिया गया उसे खून से
अपने घिनौने अरमान मिटाने के लिए

©Dr Yatendra Gurjar
  #aaina

#aaina #SAD

306 Views