Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐ तृष्णा, मैं तुझमे समाया मेरी सोच, मन और वह

White ऐ तृष्णा, मैं तुझमे समाया
मेरी सोच, मन और वहम
सबका तू बना है साया। 
प्यास नहीं पर, आस है तेरी
उडने की चाह घनेरी
रग रग, पग पग, रोम रोम
 तू नही पर, है तेरी छाया। 
आसक्ति अविरल हुई अब
ज्वाला सा जलता जाता हूँ 
अश्रु बहे या रक्त मेरा
सब कुछ हूँ तुझपे लुटाया। 
ऐ तृष्णा, तू मुझमे समाया।।

©Aavran
  #aavran #life #lifeisbeautiful #love #lifequotes ##alone_quotes #मोहब्बत #जिंदगी #इनदिनों  #हमसफर