Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने अपने कान बंद कर रखे हैं हम नहीं सुनेंगे बीते

हमने अपने कान 
बंद कर रखे हैं
हम नहीं सुनेंगे
बीते हुए वक़्त की गूंज

साथ चल रहे वक़्त को हमने
दीवारों पर टांग रखा है
या कलाइयों पर बांध रखा है 
और उसकी सुनने के लिए
हमारे पास वक़्त नहीं है

आने वाला वक़्त क्या कहेगा
यह तो वक़्त ही बताएगा
कि वह सुना जाएगा या नहीं
या फिर वह भी
अनसुना बीता वक़्त बन जायेगा

और फिर बीते वक़्त की सुनने की आदत
हमे तो पहले से ही नहीं है

©veerendra sahu #अनसुना_वक़्त
हमने अपने कान 
बंद कर रखे हैं
हम नहीं सुनेंगे
बीते हुए वक़्त की गूंज

साथ चल रहे वक़्त को हमने
दीवारों पर टांग रखा है
या कलाइयों पर बांध रखा है 
और उसकी सुनने के लिए
हमारे पास वक़्त नहीं है

आने वाला वक़्त क्या कहेगा
यह तो वक़्त ही बताएगा
कि वह सुना जाएगा या नहीं
या फिर वह भी
अनसुना बीता वक़्त बन जायेगा

और फिर बीते वक़्त की सुनने की आदत
हमे तो पहले से ही नहीं है

©veerendra sahu #अनसुना_वक़्त