Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अपने गुनाहों की माफ़ी किसी और से क्यों मांगू, ज

मैं अपने गुनाहों की माफ़ी किसी और से क्यों मांगू, जबकि उनके साथ हरपल जीना मुझे ही है
क्यों चाहूँ कि कोई मुझे माफ़ कर दे, उन गुनाहों के लिए जो सिर्फ़ मेरे ही हैं
क्यों न मैं पहले खुद को माफ़ करूँ, जो हमेशा सिर्फ़ मेरे ही साथ रहने वाला है
क्यों न मैं खुद से खुद की ही खुदा से फ़रियाद करूँ, जो हमेशा मेरे लिए खड़ा रहने वाला
आख़िर क्यों मैं अपने गुनाहों की माफ़ी किसी से मांगू, जब कोई मुझे माफ़ ही नहीं करने वाला है…
【माफ़ी आख़िर किस-किस से】

©Death_Lover
  #febkissday #माफ़ी #खता #दुनियां #यथार्थ #जीवन #मृत्यु #No_Hope #Its_myself #Myself