Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज की रात तेरे शहर में आखिरी बिताएंगे तू ढूंढना हम

आज की रात तेरे शहर में आखिरी बिताएंगे
तू ढूंढना हमें फिर हम नजर नहीं आएंगे
तेरे गली में हमारे चक्कर अब बन्द हो जाएंगे
खिड़की से जब देखेगी तू बाहर 
अजनबी चेहरे नजर आएंगे
और तब..याद आएगी हमारी मोहब्बत
और आँखों से तुम्हारे आँसू गिर जाएंगे
ये बातें , ये मुलाकातें हमारे हिस्से नहीं है
हम तो दीदार तुम्हारी तस्वीर का कर जाएंगे
      आज की रात तेरे शहर में आखिरी बिताएंगे...

©Priya Singh
  #MoonShayari #LastNight #shahar #wo_aakhiri_mulaquat