Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night // खूबसूरत चाँद // वो एक खूब

Beautiful Moon Night // खूबसूरत चाँद //

वो एक खूबसूरत चाँद सा है
मेरे लिए वो एक ख्वाब सा हैं
जिसे देख कर मैं यु मुस्कुराऊ 
वो मेरा दिल और वो मेरी जान सा है

वो एक खूबसूरत चाँद सा है
प्यार उसका मेरे लिए प्यार तो बेशुमार है
मुझमें वो अपनी ही रौनक ढूँढता है 
मुझे वो अपना खुदा कहता है 

वो मेरे लिए एक खूबसूरत सा पल है
जिसके दिल पर मेरा अकेले का राज है

मेरे होंठों पर मुस्कुराहट देखना 
मेरी एक  छोटी सी ख्वाहिश को पूरा करना
मुझे यु रोता हुआ न देख पाना
इन्ही बातों से तो वो मेरा दिल को जीता है

वो मेरा प्यारा सा चाँद है
जिसे मैने अब खो दिया है

©Shivkumar
  #beautifulmoon #Nojoto #nojotohindi #दिलकीबातशायरी143 



// #खूबसूरत  चाँद //

वो एक खूबसूरत #चाँद  सा है
मेरे लिए वो एक #ख्वाब  सा हैं

#beautifulmoon Nojoto #nojotohindi #दिलकीबातशायरी143 // #खूबसूरत चाँद // वो एक खूबसूरत #चाँद सा है मेरे लिए वो एक #ख्वाब सा हैं #कविता #ख्वाहिश #मुस्कुराहट

117 Views