मोहब्बत उसे भी होगी, मैं यकीन करता हूँ। उसके नज़दी

मोहब्बत उसे भी होगी, मैं यकीन करता हूँ। उसके नज़दीक जाने का ज़िक्र सुनकर दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। पर क्या करूं, वो मेरी बातों को अनदेखा करता है। उसके लिए मोहब्बत की कहानी एक दर्द भरी दास्तां बन गई है। उसकी खुशियों में हिस्सा बनने की आस ने मेरे दिल को जला दिया है। मोहब्बत का अहसास करने वाला ही जान सकता है, इसे बयाँ करना मुश्किल है।

©(S.S)
  #quotation #SAD #Love #feelings
play