Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल टूटा है, फिर भी साँसें चल रही हैं, ज़िंद

White दिल टूटा है, फिर भी साँसें चल रही हैं,
ज़िंदगी के सफर में, अब भी बढ़ रहा हूँ।

मौत से नहीं डरता, ना ही राह से भटका हूं,
कायर नहीं, शायर हूँ, दर्द को बयाँ करता हूं।

ज़ख्मों की स्याही से जो लिखा मैंने,
वो गजल मेरे दिल की, दुनिया को सुनाता।

टूटे हुए ख्वाबों के बीच भी,
उम्मीद की लौ को जलाए रखा है।

शायरी मेरी तकदीर, शब्द मेरे हथियार,
दिल की गहराइयों से, हर लफ्ज़ चुनता हूँ।

दिल के ज़ख्मों से निकली जो शायरी,
उसे सुनकर दुनिया भी रुक जाती है।

टूटे दिल की आहट में भी,
मेरी कलम नई उम्मीद जगाती है।

ज़िंदगी के हर मोड़ पर,
शायरी मेरा साथी, मेरा हमराज़ बन जाती है।

दर्द की इस महफ़िल में,
मेरी आवाज़ गूँजती, गज़ल बन जाती है।

शायर हूँ, दिल की गहराइयों से,
हर लफ्ज़ मेंरी ज़िंदगी की बात बताता है।

©Love Joshi #Sad_Status #Love #lovejoshi #lovequotes #Quote #Hindi #Poetry #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi
White दिल टूटा है, फिर भी साँसें चल रही हैं,
ज़िंदगी के सफर में, अब भी बढ़ रहा हूँ।

मौत से नहीं डरता, ना ही राह से भटका हूं,
कायर नहीं, शायर हूँ, दर्द को बयाँ करता हूं।

ज़ख्मों की स्याही से जो लिखा मैंने,
वो गजल मेरे दिल की, दुनिया को सुनाता।

टूटे हुए ख्वाबों के बीच भी,
उम्मीद की लौ को जलाए रखा है।

शायरी मेरी तकदीर, शब्द मेरे हथियार,
दिल की गहराइयों से, हर लफ्ज़ चुनता हूँ।

दिल के ज़ख्मों से निकली जो शायरी,
उसे सुनकर दुनिया भी रुक जाती है।

टूटे दिल की आहट में भी,
मेरी कलम नई उम्मीद जगाती है।

ज़िंदगी के हर मोड़ पर,
शायरी मेरा साथी, मेरा हमराज़ बन जाती है।

दर्द की इस महफ़िल में,
मेरी आवाज़ गूँजती, गज़ल बन जाती है।

शायर हूँ, दिल की गहराइयों से,
हर लफ्ज़ मेंरी ज़िंदगी की बात बताता है।

©Love Joshi #Sad_Status #Love #lovejoshi #lovequotes #Quote #Hindi #Poetry #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi
lovejoshi0920

Love Joshi

New Creator