Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हिमांश" हुई है आज आरज़ू ख़ुद को लहूलुहान करने, कमवक

"हिमांश" हुई है आज आरज़ू ख़ुद को लहूलुहान करने,
कमवक्त आज तो ये लहू भी पानी हुआ है॥

कभी बदला न था रंग इसका यारों,
लगता है, आज यार के बदलने से ये भी परेशान हुआ है॥

©Death_Lover
  #मेरे_राम #प्रेम #लहू #alone #Painless_Death #Painless_Life #Emotionless_Less