"दुआ" दुआ तो थी तू हासिल हो जाए, मेरे दिल के किसी कोने में दाखिल हो जाए, किसी जन्म में कभी तो होगी मेरी, उस जन्म में तू नदी और हम साहिल हो जाऐं । लाख बार बिछडूंगा तुझ से,लाख बार मिलूंगा भी, तू लहर बन कर चूमेगी मुझे,मै रेत बन कर तेरे संग चलूंगा भी, बस यही दुआ है अब की यह दुआ वाजिब हो जाए, तू मुझ में,हम तुझ में शामिल हो जाऐं ।। #desire #dua #riverbank #river #yqbaba #yqdidi #yqhindi #shayari