Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black चुप चुप अब रहता हूँ फ़िर बोलना सिखा दे, मैं

Black चुप चुप अब रहता हूँ फ़िर बोलना सिखा दे,
 मैं हस्ता नहीं अब फ़िर मुस्कुराना सिखा दे।
सिखा दे वो हर चीज जो माई भूल गया हुं,
 पास करदे हर इंसान जिसे मैं दूर हो गया हूँ।।

दर्द भरा है सीने में सब दर्द मिटे दे,
 घुट रहा हूँ अब मुझे तू एक आसमान खुला दे।
 सुख गए आंसू मेरे तू अब खुशियों से रूला दे,
 ठुकरा दिया इस दुनिया ने तू बस अपना बना ले।।

छोड़ दूंगा हर ऐब मैं तुझे अपनी आदत बनाकर,
 घर बनाऊंगा अपने मकान को तेरी मौजुदगी से सजाकर।
 जानवर कहती है दुनिया तू मुझे फिर इंसान बना दे, 
बनजा मेरी हमराही या मुझे मेरी मंजिल से मिला दे।

©rahul_the_adrito_
  #evening #innerfeelings