ख़ामोशी से नज़र में अपनी मोहब्बत का कर लिया पोश वक्त हालात क़िस्मत कोई साथ ना था किसको दें हम दोष ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "पोश" "posh" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है छुपाने वाला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है hide. अब तक आप अपनी रचनाओं में छुपाने वाला शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पोश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तोशक बाला पोश रज़ाई है भूले मजनूँ बरसों तक जब दिखलावे ज़ुल्फ़ सजन की बन में आवते अब्रों को