क्रोध और ईर्ष्या इंसान के लिए सबसे ज्यादा घातक और नाशकारी विष होता है क्योंकि इन दोनों ही स्थितियों मैं इंसान जलता तो दूसरों से है लेकिन दूसरे का तो कुछ भी नहीं बिगड़ता लेकिन जलन, जलने वाले व्यक्ति को ही जला जला कर राख कर देती है ©"pradyuman awasthi" #ईर्ष्या,क्रोध हैं सर्वनाशी