Nojoto: Largest Storytelling Platform

चित्र को चरित्र बना लिया, राम को वर बना लिया, वनवा

चित्र को चरित्र बना लिया, राम को वर बना लिया,
वनवास था मिला, वन को घर बना लिया,
राम थे, भगवान राम को राम से
 मर्यादा पुरोषोत्तम श्रीराम बना लिया
पतीव्रता नारी थी, फिर भी अग्नि परीक्षा दी जिसने,
सिया और राम की जोड़ी को अमर बना लिया,
तन राम है मन सीता, व्याप्त कण कण से चराचर बना लिया!
जय सियाराम!
🙏🏻🚩

©सौरभ कुमार "गाँगुली"
  #ramsita #जयसियाराम 🙏🏻🚩