Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपने अक्सर देखा होगा कि गंदगी के ढेर पर बैठा या स

आपने अक्सर देखा होगा कि गंदगी
 के ढेर पर बैठा या सड़क के किनारे 
सोया हुआ ,,कुत्ता,, गाड़ी के पीछे
 कुछ दूर तक भोंकते हुए दौड़ता है।
  मगर ये ,,कुत्ता,, न तो आपकी गाड़ी
 छीनना चाहता है, न गाड़ी पर बैठना
 चाहता है और न ही उसे गाड़ी चलानी 
आती है, बस ,, भोंकना ,,
 उसकी आदत व फितरत होती है।
  बिलकुल इसी तरह जब आप 
ज़िंदगी के सफर में सर झुका कर, 
खामोशी से अपनी मंज़िल की तरफ
 आगे बढ़ते रहते हैं तो ऐसी ही फितरत
 के कुछ इंसान बिना किसी मक़सद
 व फायदे के आपके रास्ते में,, 
रोकावट ,, डालने की कोशिश करते रहते हैं ।
  इसलिए जब आपके रास्ते में 
इस तरह का रोड़ा कोई डालने की
 कोशिश करे तो उससे उलझने के
 बजाय अपनी ,, मंज़िल ,, 
की तरफ बढ़ते रहें, एक दिन ज़रूर 
आपकी मंज़िल आपके क़दमों में होगी।।
प्यारा सा संदेश पढ़ कमेंट मे जरूर 
बताना बात सही है या नहीं....

©Amir 'Ek Anjaan Shayar'
  #sabak_zindagi_ke