तुम्हारा हमारा बचपन का साथ है। सब ने साथ छोड़ा परंतु तुम ने वफ़ा निभाई। आता है हमको भी मित्रता निभाना। हँसने दो सबको हम पर या तुमको बुरा भला बोलने दो परंतु तुम विचलित न होना। उनको क्या पता कि तेज़ भागने वाला खरगोश कुछ साल जीता है और आराम से धैर्य से जीने वाला कछुआ लंबी उम्र पाता है। सबका अपना नजरिया है ज़िन्दगी को लेकर लेकिन जाएंगे सभी खाली हाथ। तुम न हो निराश। सदा तुम्हारे साथ। तुम्हारा मित्र #yolewrimo में आज का पत्र #आलस के नाम #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi