#RajasthanDiwas धन्य धन्य राजस्थान री माटी, कण कण इसका महान है । पत्ता पत्ता गाता इसकी गाथा, यह वीर सपूतों री खान है। चित्तौड़ दुर्ग मेवाड़ री शान, यह राणा रा अभिमान है। जय जय पद्मावत जौहर, वीर क्षत्राणीयों री शान है। धन्य अमर गाथा हाड़ी रानी, दिया शीश का बलिदान है। धन्य है कृष्ण भक्त मीरा बाई, किया विष का पान है। रंग रंगीले लगते यहाँ मेले, कहलाता रंगीला राजस्थान है। रुणिचा में रामदेव जी , पुष्कर को ब्रह्मा का वरदान है। देखो ऊँचे ऊँचे मंदिर इसके, गाते गाथा,करते गुणगान है। खाटू नगरी में श्याम विराजे, सालासर में बसते हनुमान है। झुंझुनूं की राणी सती दादी, बनाती सबके बिगड़े काम। जय जय राजस्थान महान, जय जय प्यारा झुंझुनूं धाम। ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #RajasthanDiwas धन्य धन्य राजस्थान री माटी,