Nojoto: Largest Storytelling Platform

BeHappy जाने अनजाने में कितने सितम हो जाते है हम

BeHappy जाने अनजाने में 
कितने सितम हो जाते है 
हम तो रहते है तनहाई में 
मेहफिल में कहा जाते है । 

फिर भी चल पड़ते है 
उनकी ओर बेसुध से, 
हम तो दिल को रोकते है पर 
ऐसा कदम कहा चाहते है । 

जाने अनजाने में 
कितने सितम हो जाते है 

अब कुछ छन्न चुके है 
छलनी में वक्त की , 
हम तो फिर भी 
कहते है साथ रहो, पर 
वो अपनी हरकतो से 
बाज कहा आते है । 

जाने अनजाने में 
कितने सितम हो जाते है 

तनहा शायर हूँ यश





.

©Tanha Shayar hu Yash
  #beHappy #tanhashayarhu #urdu_poetry #kavita #hindi_poetry