Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी की भागदौड़ मे आगे निकलने लगी पर कुछ हाथ



जिंदगी की भागदौड़ मे आगे निकलने लगी 
पर कुछ हाथ छूटने लगे ये बात कचोटने लगी 

मै बयां नही कर सकती ये विवशता है मेरी 
पर सब साथ रहे ये व्याकुलता है मेरी 

धूमिल होने लगे जब यादे तो तस्वीर से जिक्र कर लेना 
अपनी पुरानी डायरी के पन्ने पलटकर जज्बातो मे फिक्र कर लेना 

सामने अपने है इसलिए चाले नही चलती 
फिर कोईआहत न हो इसलिए पासे नही रखती 

थोड़ा स्वार्थ,थोड़ी सी मजबूरियां समझ लेना 
कभी नही कहूँगी मेरी गलतियां माफ़ कर देना 

🙋👉❤️Sudhunika and Never Miss Me..
because We are always together🥰..Mdhu✍🏻

©Moksha
  #Dosti #yaariyaan #friendship 
#nojotahindi #nojotoshayari #Nojoto