Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कुछ पल" कुछ पल जो साथ जिए थे.. कुछ पल बचपन से लिए

"कुछ पल"
कुछ पल जो साथ जिए थे..
कुछ पल बचपन से लिए थे
बातें भी दिल से किया करते थे
लम्हों का खौफ भी नही किया करते थे..
साथी का साथ दिया करते थे
मन की बातें मन से किया करते थे..
घर के तेवर जहां झुकते थे 
गिला शिकवा जहां मिटते थे..
कुछ पल हमने जो साथ जिए थे..
"शायद"
उन पलों का बचपन अब ना रहा
उन लम्हों का सहारा भी तो ना रहा..
बातों का घड़ा भी भर चुका और
जिम्मेदारियों के बोझ तले 
गिला शिकवा मिटाने का 
समय भी दबा रह गया..
याद तो आती होगी..
लेकिन फुर्सत के वो
"कुछ पल"
निकालने का मन अब ना रहा..🖤

©Shubham
  #treanding #Love #Shayar #story #bacha #Zindagi #na