Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ कूष्मांडा देवी नवरात्रि की चौथी देवी, कूष्मां

माँ कूष्मांडा देवी

नवरात्रि की चौथी देवी, कूष्मांडा माई ।
श्रृष्टि की जननी हैं मैया, तुमने दुनिया बनाई ।।

भक्त तुम्हारे नित दिन मैया, तेरे ही गुण गावे ।
प्रसन्न हो भक्तों पर माता,अमृत कलश छलकावे ।।

विभिन्न शस्त्रों से शोभित हैं, अष्टभुजा महामाई ।
सिंह सवारी है मैया की, तुम ही दुर्गा कहलाई ।।

-अभिषेक अस्थाना(स्वास्तिक) माँ कूष्मांडा देवी

नवरात्रि की चौथी देवी, कूष्मांडा माई ।
श्रृष्टि की जननी हैं मैया, तुमने दुनिया बनाई ।।

भक्त तुम्हारे नित दिन मैया, तेरे ही गुण गावे ।
प्रसन्न हो भक्तों पर माता,अमृत कलश छलकावे ।।
माँ कूष्मांडा देवी

नवरात्रि की चौथी देवी, कूष्मांडा माई ।
श्रृष्टि की जननी हैं मैया, तुमने दुनिया बनाई ।।

भक्त तुम्हारे नित दिन मैया, तेरे ही गुण गावे ।
प्रसन्न हो भक्तों पर माता,अमृत कलश छलकावे ।।

विभिन्न शस्त्रों से शोभित हैं, अष्टभुजा महामाई ।
सिंह सवारी है मैया की, तुम ही दुर्गा कहलाई ।।

-अभिषेक अस्थाना(स्वास्तिक) माँ कूष्मांडा देवी

नवरात्रि की चौथी देवी, कूष्मांडा माई ।
श्रृष्टि की जननी हैं मैया, तुमने दुनिया बनाई ।।

भक्त तुम्हारे नित दिन मैया, तेरे ही गुण गावे ।
प्रसन्न हो भक्तों पर माता,अमृत कलश छलकावे ।।