Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलना है तो धागे से सीखो पिंघलना है तो मोम से सीखो

जलना है तो धागे से सीखो 
पिंघलना है तो मोम से सीखो 
बिना मोम के बत्ती नही 
 धागा और मोम मिलकर बनते हैं मोमबत्ती
दोनो एक साथ जलते और पिंघलते हैं 
 दोनो के बिना रौशन नही हो सकता जहाँ 
दोनो मिलकर ही जहाँ को रौशन करते हैं 
मिटाते है निशा के तिमिर को 
साँझ होते ही घर की चौखट पर जलते हैं 
पूछो उनसे जाकर  जिन घरों में होता है अंधेरा 
उनके दिल कैसे अंधेरे में आंहे भरते हैं 
मिट जाता है धागा खो देता है बजूद अपना 
पिंगलने के बाद मोम  भी खो देती है अस्तित्व अपना
सिखाते हैं दुनियाँ को मिटना ही है जिंदगी 
दोनो मिटकर ही ,रौशन जहाँ  करते हैं

©Dr Manju Juneja #जलना #पिंघलना #मोमबत्ती #रौशन #जहाँ #धागा #निशा #तिमिर #अस्तित्व

#CandleLight
जलना है तो धागे से सीखो 
पिंघलना है तो मोम से सीखो 
बिना मोम के बत्ती नही 
 धागा और मोम मिलकर बनते हैं मोमबत्ती
दोनो एक साथ जलते और पिंघलते हैं 
 दोनो के बिना रौशन नही हो सकता जहाँ 
दोनो मिलकर ही जहाँ को रौशन करते हैं 
मिटाते है निशा के तिमिर को 
साँझ होते ही घर की चौखट पर जलते हैं 
पूछो उनसे जाकर  जिन घरों में होता है अंधेरा 
उनके दिल कैसे अंधेरे में आंहे भरते हैं 
मिट जाता है धागा खो देता है बजूद अपना 
पिंगलने के बाद मोम  भी खो देती है अस्तित्व अपना
सिखाते हैं दुनियाँ को मिटना ही है जिंदगी 
दोनो मिटकर ही ,रौशन जहाँ  करते हैं

©Dr Manju Juneja #जलना #पिंघलना #मोमबत्ती #रौशन #जहाँ #धागा #निशा #तिमिर #अस्तित्व

#CandleLight