Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं राधिका, जिसका तुम लोगो ने मिलकर बरी बरी से बला

मैं राधिका, जिसका तुम लोगो ने मिलकर बरी बरी से बलात्कार किया, मेरी लाख मिनतों को तुम लोगो ने हवस वासना के नशे में ठुकरा के, मुझे मौत की नीद सुला दिया। आज भी मेरी आत्मा को शांति नही मिली, मै भटक रही हूँ न्याय के लिए, इसलिए मैने तुम सभी का लिंग काटकर, तुम्हे मौत की नीद सुलाने का एक कठोर सख्त फैसला लिया, मेरे दिल में माफ करने की अब कोई जगहा नही है। प्लीज डरना नही, आहिस्ते आहिस्ते से काटूगी, तुम्हे एक प्रकार से मीठा जहर दे दूगी। तब जाकर मेरी भटकती आत्मा को मुक्ति मिलेगी।

©Sunil Kumar Sharma
  #NojotoHindistory #वहाँ ........