Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगत सिंह «»«»«»«»«»« बचपन से ही साहसी, निर्भय, आत

भगत सिंह
«»«»«»«»«»«

बचपन से ही साहसी, निर्भय, आत्म विश्वासी
भगत सिंह थे ऐसे क्रन्तिकारी जो अपने बाबा को

खेत मे बन्दूक उगाने की सलाह देते जिससे किसान
अंग्रेजो के अत्याचार से बच सके, एक बन्दूक ऊगा कर

सौ बंदूक पैदा कर सके ऐसे थे हमारे भगत सिंह,वीरता
कूट कूट के भरी थी, गर्म खून औऱ आँखो मे आजादी के

 सपने लिए, गुलाम देश को आजादी दिलाने की ठानी औऱ
अंग्रेजो को सबक सीखा, बदला ले, हिन्दुस्तान से डरा खदेड

देने के plan के तहत 8 अप्रैल को सेन्ट्रल असेंबली मे धमाका
किया, कोई घायल नहीं हुआ पर भगत सिंह औऱ बटुंकेश्वर

दत्त गिरफ्तार कर 2 साल जेल भेज दिया 23 मार्च 1931को
शाम सात बजे तीनो सपूत भगत सिंह, राजगुरु औऱ सुखदेव

को गुपचुप फांसी दे दी गई,शहदत से पहले तक ये तीनो अंग्रेजो
के खिलाफ नारे लगाते रहे, ये थी साहसी भगत सिंह जी की

दास्तान, जय हिन्द 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #bhagatsingh
#POOJAUDESHI  Sandip rohilla Swati Tyagi Anshu writer  R K Mishra " सूर्य " Anil Kumar Jaswal