Nojoto: Largest Storytelling Platform

White करके सफर तय मंजिलों का , हर मुश्किल से होकर

White करके सफर तय मंजिलों का ,
हर मुश्किल से होकर गुजरना है ,
मुश्किलें तो आती है रास्तों में ,
पर कभी ठिठक कर रुकना नही ,
चलते ही रहना नाम है जिन्दजी का ,
कभी हारकर ठहरना नही ,
आएंगे कई व्यवधान राहों में ,
तू मंजिल पर रखना निगाह भटकना नही ,
जिन्दजी के इस सफर में कभी रात भी होगी ,
उजाले भी फिर जरूर होंगे तुम थकना नही ,
मिलेंगे कई लोग बिछड़ने के लिए ,
हर किसी से दिल अपना लगाना नही ,
इम्तिहान कई देने है तुझे अभी ,
सफलता चूमेगी तेरे कदम तू कभी घबराना नही ..!!
#Parul yadav

©Parul (kiran)Yadav
  #love_shayari  प्रेरणादायी कविता हिंदी
#मेरी_कलम_से✍️ 
#स्वलिखित 
#पारुल_यादव 
#नोजोतोहिन्दी  Anshu writer  Anil Ray  Mohit Sharma  - @Hardik Mahajan  Ashutosh Mishra