Nojoto: Largest Storytelling Platform

sunset ********* सूरज का उगना और डूबना ये इसके रोज

sunset
*********
सूरज का उगना और डूबना
ये इसके रोज का नियम है
ये करोडो सालो से हो रहा है और होता रहेगा
कितनी पीड़ियां आई कितनी चली गई
ये सूर्य हमेशा हमे रोशनी, धूम और गर्मी देता आ रहा है
ये सूर्य भगवान हमारे लिए जीवन दाता है हर रोज उगते
और ढलते,सूरज को प्रणाम 🙏🏻अवश्य करे, आप lucky
हो जो इसके दर्शन कर पा रहे जीते जी
मरने के बाद ना उजाला ना अंधेरा क्या पता क्या होगा
पर जो हो रहा है ये रात दिन का क्रम, सूरज के डूबने और
ढलने की प्रक्रिया ये निरंतर चलती रहेगी ये कभी ना रुकेगी
जय सूर्य देव 🙏🏻नमस्कार, तुझे कोटि कोटि
प्रणाम!!!
 🙏🏻💐🤝😇💐❤️🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #SunSet #sunshine #sunaharikalamse
#POOJAUDESHI