Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदासी भरी बात न करो मौतें बहुत हुईं कोई अच्छी बात

उदासी भरी बात न करो
मौतें बहुत हुईं कोई अच्छी बात करो
हमसे तो वो तस्वीर भी देखी नही जाती
जलती हैं चिताएं जिनमे
रहती है उदासी
नकारात्मक बातें क्यों करते हो
सरकार की बुराई क्यों भाई
दोष जनता का होता है सदा
क्या मालूम नही
सब अच्छी बातें करो
बताओ आम कैसे खाते हो
क्या रक्खा है मौतों में
सिसकती बेवा के आसूँ में
पत्नी की अटकती सासों में
तुम तो कोई अच्छी बात करो
सकारात्मक माहौल करो
सब चंगा सी
कह तो दिया नेता ने जी
चलो कोई अंताक्षरी खेलें
खेला हो गया अब कोई और रैली देखें
कोई अच्छे खाने की बात करो
किसी विपक्षी को कोसो
छोड़ो तुम ये सब
कोई थाली का इंतज़ाम करो
कोई अच्छी बात करो #yqbaba 
#yqdidi 
#politics 
#currentaffairs 
#primeminister 
#acchibaatein
उदासी भरी बात न करो
मौतें बहुत हुईं कोई अच्छी बात करो
हमसे तो वो तस्वीर भी देखी नही जाती
जलती हैं चिताएं जिनमे
रहती है उदासी
नकारात्मक बातें क्यों करते हो
सरकार की बुराई क्यों भाई
दोष जनता का होता है सदा
क्या मालूम नही
सब अच्छी बातें करो
बताओ आम कैसे खाते हो
क्या रक्खा है मौतों में
सिसकती बेवा के आसूँ में
पत्नी की अटकती सासों में
तुम तो कोई अच्छी बात करो
सकारात्मक माहौल करो
सब चंगा सी
कह तो दिया नेता ने जी
चलो कोई अंताक्षरी खेलें
खेला हो गया अब कोई और रैली देखें
कोई अच्छे खाने की बात करो
किसी विपक्षी को कोसो
छोड़ो तुम ये सब
कोई थाली का इंतज़ाम करो
कोई अच्छी बात करो #yqbaba 
#yqdidi 
#politics 
#currentaffairs 
#primeminister 
#acchibaatein
anujjain6116

Anuj Jain

New Creator