Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाखों की भीड़ में गुमनाम सा मैं कुछ ढूंढने की कोशि

लाखों की भीड़ में
गुमनाम सा मैं
कुछ ढूंढने की कोशिश में
कुछ खोने के डर से
परेशान सा मैं
चलता रहा अकेला अपने ही सफ़र में
अनजान सा मैं
फिर वो आये 
मेरे सफर मे शामिल हो 
मेरे साथ चलने लगे
मेरे हृदय में
वो स्वयं को स्थापित करते चले गए
हम चलते रहे 
उस सफर में
जिसकी मंजिल थी
शायद उस मौन का टूटना
जिसे तोड़ने से डरता रहा मैं
वो मुसाफिर बन कर आये थे
अपनी स्मृतियाँ  दे कर 
वो खो से गए
शायद उस रास्ते 
जो फिर से हमें मिलाये नहीं

©Abhishek Rajhans वो चले गए

#alone
लाखों की भीड़ में
गुमनाम सा मैं
कुछ ढूंढने की कोशिश में
कुछ खोने के डर से
परेशान सा मैं
चलता रहा अकेला अपने ही सफ़र में
अनजान सा मैं
फिर वो आये 
मेरे सफर मे शामिल हो 
मेरे साथ चलने लगे
मेरे हृदय में
वो स्वयं को स्थापित करते चले गए
हम चलते रहे 
उस सफर में
जिसकी मंजिल थी
शायद उस मौन का टूटना
जिसे तोड़ने से डरता रहा मैं
वो मुसाफिर बन कर आये थे
अपनी स्मृतियाँ  दे कर 
वो खो से गए
शायद उस रास्ते 
जो फिर से हमें मिलाये नहीं

©Abhishek Rajhans वो चले गए

#alone