Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहाँ हम सब खुद को शायर समझते हैं पर किसी के ज़ज्बा

यहाँ हम सब खुद को शायर समझते हैं
पर किसी के ज़ज्बात कहाँ हम समझते हैं

कल ही देखा मैंने सब धर्म को कितना ज्यादा
और इंसान को कितना कम समझते हैं

लेखक समाज के हर पहलू को लिखता है
बस पढ़ने वाले इस बात को कम समझते हैं

सबके दुख बेचैनी लिखने की हिम्मत रखते हो तुम पर
"दीप" सब मतलबी हैं, कहाँ किसी के ग़म समझते हैं हम उस दौर में हैं जहां खुल के खुद को अभिव्यक्त भी नहीं कर सकते, ना ही अपने अवलोकन को, पर फिर भी जोर जबरदस्ती का लिखना है हमको।
इंसान हैं पहले इंसान को समझें, भौतिकवादी चीजों से कहीं ज्यादा जरूरी इंसान हैं हम लेखकों के लिये 🙏

#humanity
#love
#religion
#quote
#express
यहाँ हम सब खुद को शायर समझते हैं
पर किसी के ज़ज्बात कहाँ हम समझते हैं

कल ही देखा मैंने सब धर्म को कितना ज्यादा
और इंसान को कितना कम समझते हैं

लेखक समाज के हर पहलू को लिखता है
बस पढ़ने वाले इस बात को कम समझते हैं

सबके दुख बेचैनी लिखने की हिम्मत रखते हो तुम पर
"दीप" सब मतलबी हैं, कहाँ किसी के ग़म समझते हैं हम उस दौर में हैं जहां खुल के खुद को अभिव्यक्त भी नहीं कर सकते, ना ही अपने अवलोकन को, पर फिर भी जोर जबरदस्ती का लिखना है हमको।
इंसान हैं पहले इंसान को समझें, भौतिकवादी चीजों से कहीं ज्यादा जरूरी इंसान हैं हम लेखकों के लिये 🙏

#humanity
#love
#religion
#quote
#express