Nojoto: Largest Storytelling Platform

जूठे फरेबी लोगों ने फितरत ऐसी पाली है कि , हैरान ह

जूठे फरेबी लोगों ने फितरत ऐसी पाली है
कि , हैरान हों ,परेशान हों
मुझको अपना कहने वाले
मुझसे तुम बिलकुल अनजान हो
हूं रूबरू ओर वाकिफ भी तुझसे
तुम ना सोचो कि मैं भ्रम में हूं कि तुम नादां हो
मंजिल का कोई पता नहीं
मिले या ना मिले 
पर सफर ही तो है जिसमे किसी को आराम हो

©Rakesh frnds4ever
  #adventure 
#जूठे  #फरेबी  #लोगों  ने फितरत ऐसी पाली है
कि , #हैरान  हों ,परेशान हों
मुझको अपना कहने वाले
मुझसे तुम बिलकुल अनजान हो
हूं #रूबरू  ओर वाकिफ भी तुझसे
तुम ना सोचो कि मैं #भ्रम  में हूं कि तुम #नादां  हो
मंजिल का कोई पता नहीं

#adventure #जूठे #फरेबी #लोगों ने फितरत ऐसी पाली है कि , #हैरान हों ,परेशान हों मुझको अपना कहने वाले मुझसे तुम बिलकुल अनजान हो हूं #रूबरू ओर वाकिफ भी तुझसे तुम ना सोचो कि मैं #भ्रम में हूं कि तुम #नादां हो मंजिल का कोई पता नहीं #ज़िन्दगी #सफर #rakeshfrnds4ever

174 Views