Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक गाव मे साधू रहता था वह बहुत सालो से भगवान की तप

एक गाव मे साधू रहता था वह बहुत सालो से भगवान की तपश्चर्या कर रहा था और एक दिन वह ऐसे ही तपश्चर्या कर रहा था और अचानक सारे आदमी डर के भाग गए आखिर के आदमी ने साधू से कहा जल्द ही बाढ आने वाली है भागो साधू कहता है की मै इतने सालो से भगवान की तपश्चर्या कर रहा हू भगवान मुझे बचाएंगे 
पानी बढने के बाद मे आखिर की नाव जा रही होती है चालक बोलता है आखरी नाव है जल्दी चलो नही तो मर जाओगे साधू कहता है मेरे भगवान मुझे जरूर बचाएंगे और नाव चली जाती है पानी बढने के बाद उसे बचाने हेलिकॉप्टर लेके लोग आते है और कहते है की चलो वरना डूब के मर जाओगे साधू कहता है मै नही आऊंगा मुझे बचाने मेरे भगवान जरूर आएंगे अब और भी जादा पानी बढता है और साधू मरता है वह स्वर्ग मे जाने के बाद भगवान से पुछता है मैने आपकी इतनी तपश्चर्या की लेकीन आपने मुझे क्यो नही बचाया और भगवान कहते है की मै तुम्हे तीन बार बचाने आया पैदल,नाव से और हेलिकॉप्टर से लेकीन तुम ही नही आए बाद मे साधू को बहुत पश्चाताप होता है

©Sagar Satardekar
  #साधू