नाराज हूं मैं, ना जाने कितनी ही बाँतें दिल मे दबी हैं.... मैं मै नही... पर अपने आप मे एक राज हूं मैं..... नाराज हूं मैं। Middle class से हूं, सपनों पर अपनी...जिम्मेदारियों का बोझ रखता हूं, वक़्त गुज़रता रहता है, मैं अपनी नींद को अपनी आँखो से परे कहीं और रखता हूं, औरों की खुशीयों के लिये.... खुशियाँ अपनी कुचलता आज हूं मैं.... नाराज हूं मैं। सब होते है खफा मुझसें, मैं खफा ना किसीसे हो पाता हूं, लोग आते जाते रहते है, मैं वहीं का वहीं बस रह जाता हूं, समंदर मैं....... समंदर मैं..... जो औरों की प्यास बुझा जाता हूं, पर खुद की प्यास ना बुझा पाया जो वो प्यास हूं मैं..... नाराज हूं मैं। किसको गुनहगार मैं ठेहराउं, घर, परिवार, दोस्त, अपने या समाज़, देखो तो मैं एक व्यक्ति, समझो तो मैं भी शामिल जिसमे वो गुनहगार समाज हूं मैं..... नाराज हूं मैं। ©Joy #nojotoquotes#nojotopoems#nojotowriteups#loveforwriting#selflove#naraz#zindagi #Hopeless