Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी प्रीत की टूटी डोर ,पैसा प्यार को ली

पल्लव की डायरी
प्रीत की टूटी डोर
,पैसा प्यार को लील गया
घर बसाने का दामोदार था जिस पर
वो दरारे लालचो की डालने में पड़ गया
दहेज एक्ट  बन गया औरतो का हथियार
डर कर आदमी अब सहम गया
नारी सशक्तिकरण का रूप देखो
 अस्तित्व  पुरुषों का इस जहाँ से खो गया
इज्जत की बागडोर पुरुषों ने थामी है
बरना औरतो ने लाज शर्म का  पर्दा उतार दिया
                                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #againstthetide औरतो ने लाज शर्म का पर्दा छोड़ दिया
पल्लव की डायरी
प्रीत की टूटी डोर
,पैसा प्यार को लील गया
घर बसाने का दामोदार था जिस पर
वो दरारे लालचो की डालने में पड़ गया
दहेज एक्ट  बन गया औरतो का हथियार
डर कर आदमी अब सहम गया
नारी सशक्तिकरण का रूप देखो
 अस्तित्व  पुरुषों का इस जहाँ से खो गया
इज्जत की बागडोर पुरुषों ने थामी है
बरना औरतो ने लाज शर्म का  पर्दा उतार दिया
                                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #againstthetide औरतो ने लाज शर्म का पर्दा छोड़ दिया