Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं भी तो नारी हूँ, मैं भी स्त्रीरूपा हूँ, पर मैं

मैं भी तो नारी हूँ,
मैं भी स्त्रीरूपा हूँ,
पर मैं क्यों बेचारी हूँ?

मैं सृजनकर्ता हूँ,
मैं देवी आराध्या हूँ,
फ़िर मैं क्यों बेघर हूँ?

मैं दानवी मैं ही विनाशनी,
मैं काली हूँ मैं ही नारायणी,
मैं दुर्गा के नौ अवतार,
मैं लक्ष्मी के अष्ट रूप,
फ़िर मैं ही क्यों कलंकित हूँ? 

मैं माँ जननी मैं शिवप्रिया,
मैं सरस्वती मैं विष्णुप्रिया,
फ़िर क्यों मैं जग में निर्वस्त्र द्रुपसुता?

मैं जानकी मैं ही कौशल्या,
मैं राधा रानी मैं ही सुमित्रा,
मैं निर्भीक मैं सबल और  निडर
फ़िर मैं क्यों कहलाती जग में अबला?

क्या जवाब है किसी सवाल का?
हर पल मैं डर डर जीती हर गली,
हर डगर मैं निकली सहमी सी,
हर बात पर मैं सिमटी सिकुड़ी सी,
कहाँ हैं वो अंधेर सड़क जिस पर हो
निडर चलने की आज़ादी?
कहाँ है मेरी निर्भीक गली जहाँ हो
शाम ए तरब मेरी मतवाली? 

नीना गुप्ता
संजोगिनी

©Neena Jha
  #MainAurMaa
#neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी #हिन्दी_की_पाठशाला

जय माँ शारदे 🙏
विषय...नारी मतलब सबला

मैं भी तो नारी हूँ,
मैं भी स्त्रीरूपा हूँ,
neenagupta7614

Neena Jha

New Creator

#MainAurMaa #neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी #हिन्दी_की_पाठशाला जय माँ शारदे 🙏 विषय...नारी मतलब सबला मैं भी तो नारी हूँ, मैं भी स्त्रीरूपा हूँ, #ज़िन्दगी

366 Views