संविधान के पृष्ठ जले , भोले भारतीय रोज छले , मानवता के दिन ढले , सांप आस्तीन में पले , कैसे आज़ादी पर्व मनाऊ । अपने , अपनों से लड़े , दुश्मन मेरे द्वार खड़े , सरहद कितने शीश चढ़े , खुशियो वाले फ़ूल झड़े , कैसे आज़ादी पर्व मनाऊ । अन्नदाता फांसीे झूले , मुक्तिदाता फर्ज भूले , देश में घमासान चले , मानव की न जात मिले , खाने को न भात मिले , कैसे आज़ादी पर्व मनाऊ । कैसे आज़ादी पर्व मनाऊ । आज़ादी के पर्व की शुभ कामना । #hindinojoto #nojotohindi #hindi #स्वतंत्रता #दिवस #आज़ादी #Independence #पर्व